विधिविधान के साथ खुले बदरीनाथ मंदिर के कपाट
बदरीनाथ धाम के कपाट आज सुबह श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले दिए गए। इसके लिए 15 क्विंटल फूलों से मंदिर की भव्य सजावट की गई है। कपाट खुलने पर अखंड ज्योति के दर्शनों को देश-विदेश से सात हजार से अधिक यात्री धाम पहुंच चुके थे।चारधाम यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आने की संभावना है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर उमड़ी भीड़ इसकी तस्दीक करती है। इसे देखते हुए यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी यात्रा मार्गों पर न हो, इस पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। यात्रियों के उमडऩे पर उन्हें आसानी से पेयजल उपलब्ध हो सके, इसी के दृष्टिगत व्यवस्था तेजी से जुटाई जा रही है। शासन ने यह जिम्मेदारी उत्तराखंड जल संस्थान को सौंपी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली पूजा
बदरीनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली पूजा की गई। कपाट खुलने के समय धाम में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे।