हर-हर महादेव से गूंज रहे शिवालय
आज गुरुवार 14 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो गई है. झारखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव पर जलार्पण कर रहे हैं. दो वर्ष बाद श्रावणी मेले के उद्घाटन के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. देवघर के बैद्यनाथ धाम, दुमका के बाबा बासुकीनाथ और रांची के पहाड़ी मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं.
मोतीनाथ धाम में करें बाबा का दर्शन
झारखंड के साहिबगंज जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर व तालझारी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर मनोरम वादियों में बसा मोतीनाथ धाम, जहां महादेव पहाड़ की गुफा में विराजमान हैं. मोतीझरना की गुफा में स्थित मोतीनाथ धाम मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. सालोंभर देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. सावन को लेकर मोतीनाथ धाम सजधज कर शिव भक्तों के लिए तैयार है.