जमुई में कुएं में महिला व तीन बच्चों का शव मिलने से सनसनी
बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कुआं से महिला और तीन बच्चों का शव मिला है. शव मिलने की जानकारी सामने आने के बाद सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र की यह घटना है जब गादी धनवे गांव में अचानक चार शव मिलने की बात से सनसनी फैल गयी. चारो शव एक ही परिवार का बताया जा रहा है. मृतकों में बबीता देवी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं.बताया जा रहा है कि बबीता देवी ने अपने तीनों बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है. वहीं इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. कुछ लोग इसमें हत्या की आशंका भी जता रहे हैं.स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को कुआं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं शवों के मिलने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.