मोहाली विस्फोट मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मोहाली विस्फोट मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पंजाब के मोहाली में पुलिस के ख़ुफ़िया इकाई के मुख्यालय परिसर में राकेट चालित ग्रेनेड  से हमला हुआ था . जिसके कारण ईमारत  की एक मंजिल  की खिड़की के शीशे टूट गये थे ,वही रिपोर्ट के अनुसार  इस मामले में पुलिस को  बड़ी कामयाबी हासिल हुई है . पंजाब प्लोइस ने फरीदकोट के रहने वाले निशान सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है .जानकारी के अनुसार इस शक्स ने ही हमलावरों को लोजिस्टिक  प्रोविड करवाया  था | पंजाब पुलिस के डीजीपी वीके भावरा ने बताया की आरपीजी में टीएनटी  विस्फोटक का इतेमाल किया गया था .इसका  इस्तेमाल आमतौर पर श्रीनगर  में आतंकी  हमले के दौरान होता रहा है ,डीजीपी ने दावा किया ,पुलिस को कई लीड मिली है ,जिनके अधर पर जल्द ही इस केस को सुलझा दिया जाएगा ,पंजाब पुलिस ने राज्य के अलग -अलग इलाको से दो और शख्स को हिरासत में लिया है |