मोहाली के इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर धमाका
पंजाब के मोहाली में सोमवार शाम करीब 7.30 पर खुफिया विभाग के मुख्यालय के बाहर धमाका हुआ। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। धमाके की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के मुताबिक, "खुफिया विभाग के दफ्तर की तीसरी मंजिल पर रॉकेट जैसी कोई वस्तु आकर गिरी, जिससे धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में ऑफिस के कई शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ। ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि पंजाब से सटे हरियाणा के करनाल में चार दिन पहले पुलिस ने एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया था। पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवाद व आईएसआई से जुड़े पंजाब के रहने वाले चार संदिग्ध आतंकियों को हथियारों व RDX के साथ गिरफ्तार किया था। करनाल के बसताड़ा टोल से चारों की गिरफ्तारी हुई थी। चारों इनोवा कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत, भूपेंद्र अमनदीप व परविंदर सिंह बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रहने वाले हरविंदर सिंह के चारों साथी हैं। करनाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को लेकर करनाल एसपी ने बताया था कि आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा ने आदेश इनको दिए थे। बताया जा रहा है कि चारों संदिग्ध आतंकियों को तेलंगाना IED भेजना था। इनको लोकेशन पाकिस्तान से भेजी गई थी। इससे पहले ये लोग दो जगहों पर IED सप्लाई कर चुके थे। इनके खिलाफ मधुबन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है।एसीपी इंद्री मामले की जांच कर रहे हैं।