महाराष्ट्र के नासिक में मुस्लिम धर्मगुरु की हत्या
महाराष्ट्र नासिक से एक मुस्लिम धर्मगुरु की हत्या का मामला सामने आया है | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने उनके सर पर गोली मारी है | इस घटना को चार आरोपियों ने अंजाम दिया है | पुलिस उनकी तलाश कर रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा | यह घटना नासिक जिले के येवला कस्बे की बताई जा रही है |
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार मृतक का नाम ख्वजा सैयद चिस्ती था और वहा के स्थानीय लोग उन्हें सूफी बाबा कहकर पुकारते थे | 35 वर्षीय सूफी बाबा अफगानिस्तान के रहने वाले थे |आरोपियों ने येओला कस्बे के एमआईडीसी क्षेत्र स्थित खुले मैदान में चिश्ती बाबा को गोली मारी है |