मनरेगा घोटाले में ED ने IAS पूजा सिंघल को किया गिरफ्तार

मनरेगा घोटाले में ED ने IAS पूजा सिंघल को  किया  गिरफ्तार

मनरेगा घोटाले के आरोप में पकड़ी गई झारखण्ड कि खनन सचिव पूजा सिंघल ने जेल  जाने पर चक्कर आने की शिकायत की| इस पर जेल के डॉक्टरों को जाँच के लिए बुलाया गया| जेल प्रशासन ने कहा कि फिलहाल आइएस पूजा सिघल कि तबियत सामान्य है .उन्हें मनरेगा के फंड का गबन करने के आरोप में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था | इसके बाद उन्हें 5 दिनों के लिए ईडी कि रिमांड में भेजने का फैसला लिया गया था | उसकी ओर से अदालत से गुजारिश कि गई थी कि सिंघल को 12 दिनों की रिमांड पर भेजा जाए ,लेकिन अदालत ने 5 दिनों कि मंजूरी दी. 

जेल पहुंचने पर पूजा सिंघल ने किसी से बात नहीं की और बमुश्किल रात कटी। वह गुमसुम बैठी नजर आईं और मच्छर काटने की शिकायत की। इस पर उनके लिए ऑलआउट की व्यवस्था की गई। झारखंड की खनन सचिव को भोजन के लिए रोटी, सब्जी, दाल और सलाद दी गई, लेकिन उन्होंने दो टुकड़े खाकर छोड़ दिया। पीने के लिए मिनरल वाटर की व्यवस्था की गई थी। पूरी रात पानी पीकर ही बिताई। महिला वार्ड के सुरक्षाकर्मी आइएएस के लिए तरह-तरह की व्यवस्था में लगे रहे। आईएस पूजा सिंघल के लिए जेल प्रशासन की ओर से मच्छरदानी और आलआउट की व्यवस्था की गई। हालांकि उन्होंने अपने सोने वाली जगह पर मछरदानी नहीं लगाया, आलआउट से ही काम चलाया।