सोनपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से छह लाख की लूट
सारण जिला अंतर्गत सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक घेघटा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से बुधवार को सात हथियारबंद बदमाशों ने लगभग पांच लाख 96 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ अंजनी कुमार व स्थानीय पुलिस पहुंची. सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सात लुटेरे बैंक पहुंचे, गन प्वाइंट पर लूटा
जानकारी के अनुसार, बैंक में बुधवार की दोपहर कर्मचारी काम में लगे थे. इसी दौरान सात लुटेरे बैंक के बाहर तीन मोटरसाइकिलों से पहुंचे, जिनमें से पांच अंदर दाखिल हुए. सभी ने रूमाल, मास्क व गमछे से मुंह से ढंक रखा था. बैंक के अंदर मौजूद लोगों के अनुसार, दो लुटेरे बैंक के मेन गेट पर खड़े थे. एक लुटेरे ने कैश काउंटर पर बैठे कैशियर पर पिस्तौल तान दी. वहीं दूसरे ने अन्य बैंक कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया.कैश काउंटर पर बदमाश ने कैशियर को बैग थमा दिया और सारा कैश उसमें भरने की धमकी दी. डरे हुए बैंक कैशियर ने सारा कैश बैग में भर दिया और बैंक परिसर के दूसरे जगह से भी बदमाशों ने रुपये लिये. इसके बाद चंद मिनट में लुटेरे लूट की रकम लेकर फरार हो गये.