भारतीय स्टार्स के बहाने स्पॉन्सर्स को लुभाना चाहते हैं कुछ विदेशी क्रिकेटर्स
सुनील गावस्कर का कहना है कि कुछ पूर्व विदेशी क्रिकेटर चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उनके यहां की टी20 लीग में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेटर्स को मंजूरी दे दें। हालांकि, वह यह सब अपने फायदे के लिए करना चाहते हैं। वे भारतीय स्टार्स की मदद से सिर्फ स्पॉन्सर्स (प्रायोजकों) को आकर्षित करना चाहते हैं।सुनील गावस्कर की यह टिप्पणी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के उस बयान के कुछ दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं देने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रुख पर सवाल उठाया था।
गिलक्रिस्ट ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की भारत से बाहर अपना दायरा बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाने को लेकर भी चेतावनी दी थी। उन्होंने आईपीएल के बढ़ते प्रभाव पर अफसोस जताते हुए इसके वैश्विक विस्तार को खतरनाक करार दिया था। वह IPL के बढ़ते एकाधिकार से भी चिंतित दिखाई दिए थे।यह बहस तब शुरू हुई जब यह खबर सामने आई कि साउथ अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले लीग की ज्यादार टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजीस ने ही खरीदी हैं। उनमें से कुछ के पास पहले से ही कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीमें हैं।