मध्य प्रदेश में हैंडपंप से पानी की जगह निकला शराब
मध्य प्रदेश के गुना जिले के भानपुरा गाँव में पुलिश ने एक ऐसे अवैध शराब के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है , जहाँ शराब निकलने के लिए हैंडपंप का इस्तेमाल किया जाता है और पुलिश ने वहां जमीं में गड़े ड्रमो से हैंडपंप के जरिए निकलने वाली शराब भारी मात्रा में जब्त किया | पुलिश ने सोमवार को गाँव में छापा मारा और तलाशी के दौरान उन्हें कच्ची शराब से भरे कुल आठ ड्रम मिले ,जो जमीन में दबे हुए थे या खेतों में चारे के नीचे छिपाये गए थे .
चांचौडा पुलिश थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि दबिश के दौरान शराब के ड्रम जमीं में गड़े मिले .वहां एक छोटा हैंडपंप कुछ दुरी पर पड़ा मिला .इसी हैण्ड पंप से जमीं में गड़े ड्रम से आरोपी शराब निकलते रहे है |