पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार-झारखंड दौरे पर हैं. पीएम मोदी सबसे पहले झारखंड के देवघर पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने देवघर एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 16 हजार करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा बाबा बैधनाथ के आशीर्वाद से 16000 करोड़ से अधिक की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ हैं. देवघर एयरपोर्ट और एम्स का सपना कई सालों से देखा गया था. अब जाकर यह सपना पूरा हुआ है. इस दौरान मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस मौजूद रहें.