बोरीवली इलाके में पांच मंजिला ईमारत गिरी
महाराष्ट्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया | यहाँ के बोरीवली वेस्ट के साईं बाबा नगर में एक पांच मंजिला ईमारत गिर गई |गनिमत रही कि ईमारत खाली थी और हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है | अधिकारियो ने बताया की दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नही है |
अधिकारीयों ने बताया ,बोरीवली पश्चिम के साईं बाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर साढ़े 12 बजे ढह गई |मुंबई दमकल की कम से कम आठ गाड़िया ,दो बचाव वैन और अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे है | बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि ईमारत को खस्ताहाल घोषित कर खली करा लिया गया था |