सावन में घर लाएं ये चीजें ताकि बाबा की कृपा से आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाए .

सावन में घर लाएं ये चीजें ताकि बाबा की कृपा से आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाए .

सावन के महीने की शुरुआत आज यानी 14 जुलाई से हो चुकी है. सावन माह  को ही श्रावण मास  के नाम से भी जाना जाता है. यह महीना भगवान शिव  को अत्यंत प्रिय है यही वजह है कि सावन म के प्रत्येक दिन भगवान शिव की विशेष, पूजा अर्चना की जाती है. देशभर के प्रसिद्ध विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है. सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र, गंगा जल, दूध, धतूरा, भांग जैसी चीजें अर्पित की जाती हैं. वहीं ज्योतिष कौशल मिश्रा बताते हैं कि सावन के महीने में कुछ चीजें घर लाने से भगवान भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन में सुख-संपन्नता आती है.सावन में कौन सी चीजें घर लाने से  प्रसन्न होते हैं भगवान शिव.

चांदी या तांबे का त्रिशूल घर लाने से दूर होती है निगेटिव एनर्जी

भगवान शिव का प्रिय अस्त्र है त्रिशूल. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में भगवान शिव का त्रिशुल होता है वहां किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी नहीं रहती. सावन के महीने में चांदी या तांबे का त्रिशूल लाकर अपने घर के मंदिर रख सकते हैं. इससे भगवान भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न होते हैं.

नाग-नागिन का जोड़ा मुख्य द्वार के नीचे दबाने से बन जाते हैं बिगड़े काम


भगवान शिव के गले की हार होता है नाग. ऐसे में सावन में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के चांदी या तांबे का नाग-नागिन का जोड़ा घर लाएं मुख्य द्वार के नीचे दबा दें. ऐसा करने से सारे रुके काम बनने लगेंगे. घर की नाकरात्मकता दूर होगी.

रूद्राक्ष घर लाने से आती है सुख-संपन्नता


भगवान शिव ने गले में रूद्राक्ष भी धारण किया हुआ है. ऐसी मान्यता है कि रूद्राक्ष भगवान शिव के आंसू से बने हैं. जहां-जहां भगवान शिव के आंसू गिरे वहां रूद्राक्ष पैदा हुए. सावन के महीने में रूद्राक्ष घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. घर में रूद्राक्ष रखने से सकारात्मकता बढ़ती है. आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होती है.

चांदी का बेलपत्र घर लाना होता है शुभ


सावन के महीने में भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित किए जाते हैं. इस महीने चांदी का बेलपत्र बनवाकर अपने घर के मंदिर में रखने से सफलता की राह में आ रही बाधा दूर होती है. जीवन की समस्याएं खत्म होती है. आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनती है.

सावन में भस्म घर लाने से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव


भगवान शिव को भस्म लगाना बेहद प्रिय है. सावन के महीने में शिवलिंग पर भस्म लगाने से भगवान शंकर अत्यंत प्रसन्न होते हैं. इसलिए इस महीने यानी सावन में अपने घर भस्म लाएं और शिव को अर्पित करें. 

सावन में गंगाजल घर लाने से जीवन में आती है खुशहाली

सावन के महीने में भगवान शिव को गंगा जल अर्पित किया जाता है. इस महीने में गंगा जल घर लाना बेहद शुभ माना गया है. गंगा जल लाकर सबसे पहले भगवान शिव को अर्पित करें और बचे हुए जल को घर में रखें. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है.