सोनाली की मौत से पर्दा उठा
भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत से पर्दा उठना शुरु हो गया है। होटल के कमरे से मिली लाश महज हार्ट अटैक नहीं था। पार्टी के दौरान सोनाली को सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंद्र ने ड्रिंक्स में सिंथेटिक ड्रग्स मिलाकर पिलाई थी। इसके बाद उसे शौचालय की तरफ ले जाया गया और करीब दो घंटे तक बंद रखा गया। सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की प्रारंभिक जाँच में यह रहस्य उजागर हुआ है। पुलिस की आगे की जाँच में भी कई खुलासे होने बाकी है। इस बीच भाजपा झंडे में लिपटे सोनाली के शव शुक्रवार को अंतिम संस्कार हिसार में किया गया। उनकी अर्थी को कंधा और मुखाग्नि पुत्री यशोधरा ने दी। गोवा पुलिस ने खुलासा किया है कि 22 अगस्त को कार्लिज क्लब में पार्टी के दौरान केक काटा गया था। इसी दौरान सोनाली फोगाट ,उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंद्र के अलावा दो युवतियों मौजूद थी। बाद में पार्टी के दौरान सुधीर सांगवान और सुखविंद्र ने जबरदस्ती सोनाली को सिंथेटिक ड्रग्स पिलाई। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है।
पैसे का लेनदेन की वजह
पत्रकारों से बातचीत में गोवा पुलिस के आईजी नार्थ ओमवीर सिंह विश्नोई ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र ने काबुल किया कि पैसों के लेनदेन के चलते साजिश के तहत सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई। ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की हालत बिगड़ी। सोनाली के होश में नहीं होने पर उसे करीब साढ़े चार बजे पकड़ क्र शौचालय में ले जाते है। वहां पर सोनाली को दो घंटो तक अंदर बंद रखते हैं और इसके बाद होटल लेकर आते है।