ईद मुबारक

ईद  मुबारक
ईद मुबारक

ईद के मौके पर बिहार की मस्जिदों समेत सभी ईदगाह में रोजेदार नमाज अदा की जा रही है। कोरोना की पाबंदी के कारण पिछले दो साल से ईद की नमाज अदा नहीं हो पाई थी।दो साल बाद एक बार फिर से एक साथ मिलकर ईद मानते हुए लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। नमाजियों का कहना है कि कोरोना की वजह से अपने दोस्त यार से ईद के दिन पिछले दो साल से नहीं मिल पा रहा था। लेकिन इस साल एक बार फिर से अपने दोस्तों को गले लग कर ईद की बधाई दे रहा हूं।औरंगाबाद जिले में शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे का पर्व ईद संपन्न हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर के जमा मस्जिद, ईदगाह समेत पूरे जिलेभर के मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और गले लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

नमाजियों की एंट्री के दाैरान खुफिया निगरानी

गांधी मैदान में नमाजियों की एंट्री गेट नंबर 5, 7 और 10 से हो रही है। इस दौरान खुफिया तौर पर निगरानी की जा रही है। वाहनों का प्रवेश गेट नंबर. 5 एवं 7 से हो रहा है। इन वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 5 और 7 के बीच बैरिकेडिंग से की गई। यातायात पुलिस अधीक्षक की निगरानी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।