सऊदी अरब में नहीं हुआ चांद का दीदार
शनिवार शाम सऊदी अरब में ईद-उल-फितर (ईद) का चांद नजर नहीं आया है. यहां चांद देखने के लिए काफी इंतजाम किए गए थे. मगर, आसमान में ईद का चांद नजर नहीं आया.सऊदी अरब में चांद दिखने को लेकर भारत के रोजेदारों की भी निगाह लगीं थीं. मगर, अब सऊदी अरब में ईद 02 मई यानी सोमवार को होगी, जबकि भारत में 03 मई यानी मंगलवार को ईद होने की उम्मीद है.
रमजान रहमतों का महीना है. इस महीने में इबादत और नेकी का सवाब 70 गुना होता है.जिसके चलते रोजदार अधिक से अधिक इबादत करते हैं. सऊदी अरब में एक अप्रैल और इंडिया में दो अप्रैल को रमाजन का चांद नजर आया था.जिसके चलते सऊदी अरब में पहला रोजा दो अप्रैल, और इंडिया में तीन अप्रैल को था.इस्लामी महीना 29 या 30 दिन का होता है.रमाजन का महीना भी 29 दिन का होने की उम्मीद थी.मगर, चांद नजर नहीं आया.इससे सऊदी अरब में 30 रोजे होंगे. इंडिया में भी 30 रोजे होने की उम्मीद है.क्योंकि, इंडिया और सऊदी अरब में कुछ घंटों का फर्क है.वहां चांद भी पहले नजर आता है.
ईद के दिन मुसलमानों के घरों में सेवई, शीर, कोरमा और अच्छे पकवान बनते हैं.सुबह होने के बाद ईद की नमाज अदा की जाती है, फिर इसके बाद अपने करीबियों से ईद मिलते हैं.