वोल्वो ने स्थानीय स्तर पर असेंबल 'एक्ससी40 रिचार्ज'

वोल्वो ने स्थानीय स्तर पर असेंबल 'एक्ससी40 रिचार्ज'

वोल्वो कार इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘एक्ससी40 रिचार्ज' को पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 55.9 लाख रुपये है. यह भारत का पहला स्थानीय स्तर पर असेंबल लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) है.वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने मंगलवार को बयान में कहा, हमने ‘एक्ससी40 रिचार्ज' को अपने बेंगलुरु कारखाने में असेंबल किया है. इससे भारत और यहां के उपभोक्ताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पता चलता है.स्वीडन की कार कंपनी एक्ससी40 रिचार्ज को केवल ऑनलाइन माध्यम से बेचेगी. इसकी बुकिंग 27 जुलाई से शुरू होगी. ग्राहक वोल्वो कार इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन 50,000 रुपये का भुगतान करके इसकी बुकिंग कर सकेंगे. वोल्वो 2007 में भारतीय बाजार में उतरी थी. देशभर में इसकी 22 डीलरशिप हैं.