New Mahindra Scorpio के नए टीजर ने लोगों को किया क्रेजी
भारत में नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और महिंद्रा एंड महिंद्रा लोगों के बीच नई स्कॉर्पियो का क्रेज बढ़ाने में लगी हुई है। अब इस देसी कंपनी ने #BigDaddyOfSUVs हैशटैग के साथ अपनी नई एसयूवी का नया टीजर जारी किया है। Mahindra Z101 कोडनेम से जारी इस नए टीजर में काफी हद तक नई स्कॉर्पियो के लुक और डिजाइन के बारे में पता चलता है। साथ ही कंपनी ने नए टीजर के जरिये यह भी बतलाने की कोशिश की है कि नई स्कॉर्पियो को डिवेलप करने में कितनी मेहनत की गई है।
D सेगमेंट एसयूवी में रिवॉल्यूशन की तैयारी
एक मिनट 30 सेकेंड के नए टीजर वीडियो में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने यह बताया है कि All New Z101 एसयूवी कैटिगरी के D सेगमेंट में नया रिवॉल्यूशन लाने की तैयारी में है और जल्द ही इसे दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इस टीजर वीडियो में नई स्कॉर्पियो के मस्कुलर लुक और बेहतरीन हेडलाइट्स के साथ थी क्रोम सेटअप और महिंद्रा का नया लोगो भी दिख रहा है। कंपनी का दावा है कि एक्सयूवी700 के बाद अब महिंद्रा एक और वर्ल्ड क्लास एसयूवी ला रही है। जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के लुक और फीचर्स से पर्दा उठ जाएगा और आगामी जून-जुलाई में इसकी कीमत का भी खुलासा किया जा सकता है।
पावरफुल लुक और फीचर्स
फिलहाल आपको 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के संभावित लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो इस एसयूवी को थर्ड रो ऑप्शन के साथ पेश करने की तैयारी है। यह साइज के मामले में मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी और इसमें स्पेस भी ज्यादा होगा। इसका लुक काफी पावरफुल होगा, खासकर फ्रंट लुक में हेडलाइट्स की पोजिशनिंग के साथ ही क्रोम सेटअप काफी जबरदस्त है। बाद बाकी फीचर्स की बाद करें तो इसमें अडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS), हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वीइकल टेलीमैटिक्स, मल्टीपल एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्यूल टोन लेदर सीट्स समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। वही, इंजन की बात की जाए तो नई स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन देखने को मिलेगा |