नाखुश शख्स ने अपने Ola Electric Scooter पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
नाखुश शख्स ने अपने Ola Electric Scooter पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग,
हाल ही में एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स अपने स्कूटर में पेट्रोल डालकर आग लगा देता है। शख्स जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आग लगाता है वो Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro है। रेपोर्टर्स के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक डॉ पृथ्वीराज, इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रदर्शन के साथ-साथ रेंज से नाखुश थे। जिस कारण से खफा होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
Ola S1 Pro को भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी Ola ने बनाया है। यह पहली बार 2018 में सामने आया था और इसने CES 2019 और ऑटोमोटिव ब्रांड कॉन्टेस्ट, जर्मनी सहित विभिन्न कार्यक्रमों में कई पुरस्कार जीते है। Ola S1 Pro में 3.97 kWh की बैटरी लगी है, जो एक 'हाइपरड्राइव' मोटर को पावर देती है जो 8.5kW का आउटपुट और 58 Nm का टार्क देती है।Ola ने दावा किया है कि ये 181 की रेंज देता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 kmph है। यह स्कूटर और 0-60 kmph 5 सेकंड में हासिल कर लेता है। S1 Pro का वजन 125 किलोग्राम है और यह 110/70-R12 टायरों पर चलता है।
डॉ. पृथ्वीराज को स्कूटर की डिलीवरी करीब 3 महीने पहले हुई थी, और उन्हें शुरूआत से ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार ओला इलेक्ट्रिक से की थी। ओला सपोर्ट ने स्कूटर की जांच कर सब कुछ ठीक होने का दावा किया था। पृथ्वीराज ने दावा किया कि उस दिन उनका स्कूटर 44 किलोमीटर चलने के बाद काम करना बंद कर दिया। इससे नाराज होकर अपने स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना तमिलनाडु के अंबुर बाईपास रोड के पास की है।