आज कीव जा सकते हैं अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्री!
President Zelensky said - there will be a talk on the delivery of heavy weapons
रूस और यूक्रेन (russia-ukraine war) की जंग को दो माह पूरे हो चुके हैं। फिलहाल इसके थमने के आसार भी कम ही दिखाई दे रहे हैं। रूस लगातार यूक्रेन पर हमले तेज कर रहा है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लायड आस्टिन रविवार को कीव के दौरे पर जाने वाले हैं इस दौरान उनकी मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिने जेलेंस्की से होगी। रूस के साथ छिड़ी जंग के बीच ये पहला मौका है जब अमेरिकी मंत्री से जेलेंस्की की मुलाकात होगी |
हैवी वैपंस को लेकर होगी बात
ये मुलाकात मुख्यतौर पर यूक्रेन की अपील पर उसको दिए जाने वाले शक्तिशाली हथियारों को लेकर होनी है। हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से फिलहाल इन दोनों नेताओं के कीव दौरे की पुष्टि नहीं की है। पेंटागन ने भी इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से साफ इन्कार कर दिया है। बता दें कि अमेरिकी मंत्रियों के दौरे की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ही मीडिया से साझा की थी।