तत्काल के बाद जनरल रिजर्वेशन में भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी
इंडियन रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। 1 अक्टूबर 2025 से आम (जनरल) आरक्षण टिकट बुक करने के लिए भी ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है, जैसा कि पहले सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग में होता था।
अब नया नियम यह है कि जनरल टिकट बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट तक सिर्फ वे लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे जिनका ई-आधार वेरिफिकेशन (आधार OTP के ज़रिए) IRCTC वेबसाइट/ऐप पर हो चुका हो। इसके बाद बाकी लोग भी टिकट बुक कर पाएंगे।
रेल मंत्रालय का दावा है कि इससे टिकटों की कालाबाजारी में काफी कमी आएगी और आम यात्रियों को फायदा होगा।
नए नियम के मुख्य पॉइंट्स:
-
1 अक्टूबर 2025 से जनरल श्रेणी के टिकट के लिए भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा।
-
टिकट बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट केवल आधार OTP से वेरिफाइड ग्राहक ही टिकट बुक कर सकते हैं।
-
तत्काल श्रेणी में यह नियम पहले से लागू था; अब जनरल पर भी लागू होगा।
-
रेलवे का कहना है कि इससे अधिकतम टिकट असली यात्रियों के लिए सुरक्षित रहेंगे और बिचौलियों की भूमिका घटेगी।
-
उद्देश्य: कालाबाजारी रोकना, आम यात्री को प्राथमिकता देना।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ग्राहक को IRCTC अकाउंट के साथ अपना आधार डिटेल अपडेट करना होगा। मोबाइल पर प्राप्त OTP से वेरिफिकेशन करेंगे तभी पहले 15 मिनट में टिकट बुक कर पाएंगे।
यानी अब ट्रेन का टिकट लेना और पारदर्शी व सुरक्षित हो जाएगा, जिससे ग्राहकों को फायदा मिलेगा और फर्जीवाड़ा रुकेगा।