यूके पीएम की रेस में और आगे निकले Rishi Sunak

यूके पीएम की रेस में और आगे निकले Rishi Sunak

यूके में इस बार भारतवंशी की सरकार बनने के चांस काफी बढ़ गए हैं. निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जोरदार विरोध के बावजूद ऋषि सुनक यूके के पीएम बनने की रेस में सबसे आगे हैं. तीन राउंड के इंटरनल वोटिंग में पार्टी में वो पहली पसंद बने रहे हैं. फिर भी अभी 3 लोग ऋषि सुनक के साथ इस रेस में बने हुए हैं. ऐसे में यूके के पीएम बनने की रेस में अब 4 लोग रह गए हैं. टोरी सांसदों की तीसरे राउंड की वोटिंग में भी ऋषि सुनक सबसे आगे रहे, उन्हें 115 वोट मिले. तीसरे राउंड की वोटिंग में कुल 357 वोट डाले गए. 

ऋषि को टक्कर दे रही हैं पेनी मोर्डेंट

ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा जहां 115 वोट मिले, तो उनकी प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डेंट 82 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं दिग्गज लिज ट्रस 71 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे. केमी बैडेनोच को 58 वोट मिले, वो चौथे नंबर पर रहे, जबकि 31 वोट हासिल करने वाले टॉम तुगेंदत प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हो गए. 

ओपिनियन पोल भी सुनक के पक्ष में

ऋषि सुनक को न सिर्फ कंजर्वेटिव पार्टी में समर्थन मिल रहा है, बल्कि आम जनता में भी उनके प्रति समर्थन बढ़ता ही जा रहा है. एक ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूके की कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक मतदाताओं में से लगभग आधे का मानना है कि ऋषि सुनक एक अच्छे प्रधानमंत्री होंगे. हाल ही में हुए ओपिनियन पोल में ऋषि सुनक को PM की रेस में सबसे आगे बताया गया. पोल में शामिल लोग सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक थे.