भांजे संग 12 साल से थे अवैध संबंध; दहेज के लिए करते थे तंग

 भांजे संग 12 साल से थे अवैध संबंध; दहेज के लिए करते थे तंग

गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थानाक्षेत्र के डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन में पांच मई को हुई नवविवाहित महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका के पति की मुंह बोली मौसी ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए लूटपाट की साजिश रची थी। पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के चलते मृतका के पति को भी गिरफ्तार किया है।एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पांच मई को दिनदहाड़े साहिबाबाद थानाक्षेत्र के डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन में संतोषी उर्फ सोनी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अलमारी से नकदी और जेवर गायब होने के चलते लूटपाट के बाद महिला की हत्या की आशंका जताई गई थी।मृतका के पति संतोष ने उसके ऊपर वाले फ्लैट में काम करने वाले मजदूरों पर लूटपाट के बाद हत्या का शक जाहिर किया था। हालांकिमंगलवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि मृतका और उसके पति के साथ रहने वाली पति की मुंह बोली मौसी शांति ने हत्या को अंजाम दिया था।पूछताछ में शांति ने बताया कि उसने अपने मुंह बोले भांजे संतोष कुमार साहू की शादी फरवरी 2022 में अपने ही समाज की लड़की सोनी उर्फ संतोषी निवासी ज्वालापुर हरिद्वार से कराई थी। शांति ने बताया कि उसके और संतोष के बीच करीब 12 वर्षों से संबंध हैं। इसी के चलते वह शादी के बाद उसी के साथ रह रही थी।

अलग-अलग जगह छिपाए थे नकदी और जेवर 

एसपी सिटी सेकेंड ने बताया कि घटना के बाद शांति ने जेवर नौंवीं मंजिल पर पानी की टंकी के नीचे छुपा दिए थे और कैश दिल्ली में अपने रिश्तेदार के घर दे दिया था। शाम को जब संतोषी का पति ड्यूटी से घर पहुंचा तो पीछे से शांति भी गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और ऊपर रहने वाले मजदूरों पर लूटपाट के बाद हत्या का शक जाहिर किया गया।