कोचिंग में छात्रों के बीच मारपीट क्लासरूम के अंदर ही भिड़ गए 2 छात्र, बेल्ट से एक-दूसरे को पीटा

कोचिंग में छात्रों के बीच मारपीट क्लासरूम के अंदर ही भिड़ गए 2 छात्र, बेल्ट से एक-दूसरे को पीटा

पटना सिटी के चौकी स्थित एक कोचिंग सेंटर में मामूली विवाद को लेकर क्लास रूम के अंदर 2 छात्रों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों छात्र एक दूसरे को मारने के लिए कमर से बेल्ट निकालकर फाइटिंग शुरू कर दिया। छात्रों के बीच मारपीट होता देख कोचिंग संस्थान में हंगामा शुरू हो गया। बीच-बचाव करने कोचिंग सेंटर के संचालक पहुंचे। इसके बावजूद भी जब छात्रों ने संचालक का नहीं माना तो चौक थाने की पुलिस को सूचना दी गई। चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। इस बीच मौका पाकर मारपीट करने वाले दोनों छात्र वहां से भाग खड़े हुए। कोचिंग सेंटर में क्लास रूम के अंदर मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और कुछ लोगों ने इसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते हैं कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अभिभावक वहां पहुंच गए।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना सिटी के चौक थाना इलाके के नाला पर सब्जी मंडी में कैरियर कंप्यूटर सेंटर के क्लासरूम में सभी स्टूडेंट बैठे हुए थे। इसी दौरान 2 स्टूडेंट वैभव कुमार, सौरभ कुमार आपस में क्लास रूम में झगड़ा करने लगे। काफी देर तक दोनों स्टूडेंट क्लासरूम में मारपीट करते रहे। जिसके बाद क्लास रूम में छात्र छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। क्लास रूम की लड़ाई दोनों स्टूडेंट की सड़क पर गई। इंस्टिट्यूट के प्रबंधक राजकिशोर चौरसिया ने छात्रों के हंगामे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं स्टूडेंट को पकड़ने की कोशिश की लेकिन स्टूडेंट जब तक फरार हो गए।۔कोचीन प्रबंधक ने वैभव कुमार एव सौरभ कुमार दोनों स्टूडेंट के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की।