कांग्रेस ने द्रोपदी मुर्मू पर लगाया विधायको को रिश्वत देने का आरोप
देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ।नवनिर्वाचित राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे । इस बीच कांग्रेस ने एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू व अन्य के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है ।कांग्रेस ने कर्नाटका में बीजेपी नेताओ पर चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि कांग्रेस का आरोप है किविधायको को वोट के लिए रिश्वत दिया गया बता दे की राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 21 जुलाई को आने वाले है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग में अपनी शिकायत में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 17 और 18 जुलाई के मतदाताओ को रिश्वत और अन्य प्रलोभन देते हुए अपने पक्ष में मत लेने का प्रयास किया है । भाजपा पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मतदान करने वाले विधायकों को एक फाइव स्टार जोटेल में लक्जरी आवास उपलब्ध कराया गया था ।होटल में विधायकों को भोजन ,आलीशान कमरे ,शराब और मनोरंजन की दूसरी सुविधाए भी मुहैया कराई गई । इसे कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लघन बताया है ।