'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर अखिलेश यादव ने RSS पर लगाया बड़ा आरोप
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की जोरदार तैयारी की जा रही है। एक तरह बीजेपी सरकार ने जहां हर घर तिरंगा अभियान के तहत यूपी में चार करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है। वहीं दूसरी तरफ अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर भाजपा पर तंज कसा और पूछा कि क्या उसके मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने मुख्यालय पर तिरंगा फहराना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने अखिलेश के इस सवाल का जवाब भी दिया है।आरएसएस के उपर हमेशा से ये आरोप लगते रहे हैं कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नागपुर स्थित हेडक्वार्टर पर तिरंगा झंडा की जगह भगवा ध्वज फहराया जाता है। आरएसएस पर यह आरोप पहले से भी लगते रहे हैं। कांग्रेस ने भी कई बार यह मुद्दा उठाया है लेकिन अब अखिलेश के इस मुद्दे को दोबारा उठाने से एक बार फिर गरमा गया है। हालांकि अखिलेश के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
तिरंगे की बजाए अपने सहयोगियों की चिंता करें अखिलेश
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा कि अखिलेश हमेशा ही बेतुकी बातें करते हैं। अपने सहयोगियों को तो संभाल नहीं पा रहे हैं अब उनको दूसरी चिंता सता रही है। जहां तक आरएसएस हेडक्वार्टर पर तिरंगा फहराने बात है तो किसी भी निजी प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने का कौन सा नियम है। जिसको फहराना होता है वह तिरंगा लगाता है। जब आरएसएस पर बैन लगा था तभी तिरंगा नहीं लगा था बाकी तो समय समय पर तिरंगा तो आरएसएस की तरफ फहराया ही जाता है।