दुनिया में तेजी से फ़ैल रहा Marbug वायरस WHO ने किया अलर्ट
कोविड वायरस के कहर से अभी पूरी दुनिया उबर ही रही थी कि अब एक नए वायरस की दस्तक ने लोगो की नींद उड़ा दी है पूरी दुनिया ने कोविड वायरस का कहर देखा।कोविड के चलते कई देशों को महीनों तक लॉक डाउन का सामना करना पड़ा और करोड़ो लोगो की जान चली गई । दुनिया के ज्यादतर देशों को भी कोरोना संक्रमण से आर्थिक नुकसान हुआ है ।लंबे समय के बाद एक बार फिर लोगों की जिंदगी से उबर रही थी और पटरी पर रही थी ,अब नए वायरस मारबर्ग की आवाज ने लोगो के होश उड़ा दिए है।
WHO ने जारी किया अलर्ट
स्काई न्यूज़ के मुताबिक ,घाना में पिछले महीने मारबर्ग वायरस से लोगो 2 लोगो की मौत हुई थी । ये दोनों लोग मारबर्ग वायरस से संक्रमित पाए गए . प्रशासन ने दोनों पीडितो के संपर्क में आए लोगो को एहतियात के तौर आइसोलेट कर दिया है । WHO ने इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर तत्काल सावधानी बरतने को कहा WHO ने कहा कि अगर मारबर्ग वायरस को लेकर तत्काल सावधानी नही बरती गई तो इस वायरस के फैसले से स्थिति बेकाबू को सकती है ।
विशेषज्ञों के अनुसार मारबर्ग वायरस से मारबर्ग वायरस रोग (एमवीडी) का खतरा है और इसकी मृत्यु दर 88 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। आपको बता दें कि यह वायरस भी इबोला परिवार का ही सदस्य है। बताया जा रहा है कि मारबर्ग इबालो से भी ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। 1967 में इस वायरस का पहला प्रकोप जर्मनी के मारबर्ग और फ्रैंकफर्ट में देखा गया था।