पेट्रोल -डीजल पर लगने वाली टैक्स में सरकार ने भरी कटौती की है
अन्तरर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल और विमान इंधन के निर्यात पर लगने वाले टैक्स में कटौती करने का ऐलान किया है .अभी हाल ही में केंद्र ने घरेलू खुदरा बाजार में पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों पर काबू पाने के लिए फैसला किया था .सरकार के इस फैसले से घरेलू स्तर पर कच्चे तेल को रिफाइन कर निर्यात करने वाली रिफाइनरियो को फायदा होगा .
पेट्रोल के निर्यात पर लगने वाला टैक्स पूरी तरह समाप्त
बुधवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार ने पेट्रोल के निर्यात पर लगने वाले टैक्स में छह रूपये की कटौती की है .इसके साथ ही विमान इंधन के निर्यात पर भी छह रूपये लगने वाले टैक्स को कम करके चार फीसदी किया गया है .वही,डीजल पर लहने वाले टैक्स को 13 रूपये प्रति लीटर से घटा कर 11 रूपये कर दिया गया है .कुल मिलाकर यह कि सरकार ने पेट्रोल के निर्यात पर लगने वाले ताक्स्क्स को पूरी तरह समाप्त क्र दिया है ,जबकि विमान इंधन और डीजल के निर्यात पर लगने वाले टैक्स में दो रूपये प्रति लीटर की दर से कटौती की गई है .इसके साथ ही ,घरेलू कच्चे तेल उत्पाद पर 23,250 रुपे अतिरिक्त कर को घटा कर 17000 रूपये प्रति टन किया गया है .