कार ने स्कूल बस में मारी टक्कर ,कार सवार कि मौके पे ही मौत

कार ने स्कूल बस में  मारी  टक्कर ,कार सवार कि मौके पे ही  मौत

रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के बीस माइल स्थित एनएच -33 फोरलेन पर गुरुवार कि सुबह सात बजे हजारीबाग से रांची जा रही  कार अपने आगे खड़ी स्कूल बस से जा टकराई .इससे कार सवार सहित एक महिला कि घटनास्थल पर ही मौत  हो गयी . कार में सवार एक पुरुष व एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गये .मांडू पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ में भरती कराया ,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए  आर्किड हॉस्पिटल ,रांची रेफर कर दिया .