जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री के प्लांट में लगी आग

जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री के प्लांट में लगी आग

झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री के कोक प्लांट आग लगने से आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक प्लांट में कथित तौर पर बैटरी फटने से आग लगी। फिलहाल आग लगने की वजह को लेकर जांच चल रही है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची हैं। इस हादसे में 2 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।

आग लगने की घटना को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी, “जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है।