मालदीव में पर्यावरण मंत्री पर हमला
मालदीव की राजधानी माले में बीच सड़क पर एक हमलावर ने पर्यावरण मंत्री अलि सोलह पर चाक़ू से हमला कर दिया. इस दौरान ग़नीमत की बात रही कि मंत्रीजी अपनी जान बचाकर मौक़े से भाग निकले। जानकारी के मुताबिक़ घटना सोमवार की है. पहेले मालदीव के पर्यावरण मंत्री अली सोलिह स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इस दौरान हमलावर ने उन पर चाक़ू स चाक़ू से हमला कर दिया,जिसके बाद मंत्री बीच सड़क पर स्कूटी को छोड़कर मौक़े से जान बचाकर भाग निकले। हमले में मंत्री को बाएँ हाथ में चोट आयी है. हिंसक घटना के बाद हमलावर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. चाक़ू से हमला कर दिया, जिसके बाद मंत्रीजी बीच सड़क पर स्कूटी को छोड़कर मौक़े से जान बचाकर भाग निकले। हमले में मंत्री को बाएँ हाथ में चोट आयी है. हिंसक घटना के बाद हमलावर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.