फिलीपींस के बाद इस देश को देगा ब्रह्मोस मिसाइल
भारत अपनी बेहतरीन ब्रह्मोस मिसाइल इंडोनेशिया को बेचने वाला है .दोनों देशों के बीच यह सौदा इस दाल के अंत तक हो सकता है .मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के आयात को लेकर इंडोनेशिया से बातचीत अंतिम चरण में पहुच चुकी है .इस मिसाइल को भारत और रूस ने संयुक्त रूप से तैयार किया गया है .इस सौदे पर पहले ही हस्ताक्षर किया जा सकता था ,मगर इंडोनेशिया से अंदरूनी मामलो के कारण इस वर्ष अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक इस पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है .भारत से ब्रह्मोस मिसाइल का आयात करने वाला इंडोनेशिया आसियान का दूसरा देश होगा .इससे पहले फिलीपिंस को यह मिसाइल भारत को बेच चूका है .