श्रीलंका में गृहयुद्ध के हालात, पूर्व पीएम ने परिवार सहित नेवल बेस में ली शरण

श्रीलंका में गृहयुद्ध के हालात, पूर्व पीएम ने परिवार सहित नेवल बेस में ली शरण

अभूतपूर्व आर्थिक संकट में घिर चुके श्रीलंका की हालत दिन पर दिन और खराब होती जा रही है। सोमवार को श्रीलंका के कई हिस्सों में व्यापक हिंसा हुई। हिंसा के चलते पांच लोग मारे गए। भीषण हिंसा के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को अपना इस्तीफा देना पड़ा। पूर्व पीएम राजपक्षे और उनके परिवार ने मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच कोलंबो छोड़ने के बाद त्रिंकोमाली में एक नेवल बेस (नौसैनिक अड्डे) में शरण ली है।राजपक्षे उनकी पत्नी शिरंथी और उनके सबसे छोटे बेटे रोहिता और उनके परिवार ने मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास टेंपल ट्रीज से वायु सेना के हेलीकाप्टर में सवार होकर भारी सुरक्षा वाले नेवल बेस में शरण ली है। रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि राजपक्षे के दूसरे बेटे योसिता, जो पूर्व प्रधानमंत्री के सचिव भी थे। उनका परिवार सोमवार को देश छोड़कर चला गया था।