पीएम मोदी डेनमार्क पहुंचे, एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने किया जोरदार स्वागत
तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर गए पीएम मोदी मंगलवार दोपहर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे। पीएम जर्मनी के दौरे के बाद यहां पहुंचे हैं। कोपेनहेगन पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।बता दें कि मोदी डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान करेंगे। इसके बाद वह व्यापार गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही पीएम मोदी क्वीन मार्ग्रेथ II से मुलाकात भी करेंगे।
जर्मनी में भारतीयों को किया संबोधित
पीएम मोदी ने सोमवार को जर्मनी में रह रहे भारतीयों को संबोधित भी किया। मोदी ने कहा कि एक नए पुनरुत्थान वाले भारत ने दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मन बना लिया है और उन्होंने प्रवासी भारतीयों से वैश्विक स्तर पर बड़ी प्रगति करने में देश की मदद करने का आग्रह किया।