UP के मेरठ में सामने आया फेक क्रिकेट लीग का मामला, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
गुजरात में जिस नकली आईपीएल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. वह सिर्फ उसी राज्य तक सीमित नहीं था. बल्कि उत्तर प्रदेश में भी ठीक ऐसा ही गिरोह एक्टिव था. यूपी पुलिस ने मेरठ में चल रहे नकली क्रिकेट लीग का भंडाफोड़ किया है. इस नकली क्रिकेट लीग का नाम ‘बिग बॉस टी-20 लीग’ रखा गया था. नई दिल्ली से लगभग 60 किमी की दूरी पर मेरठ के क्रिकेट मैदान पर आयोजित की गई थी. जिसमें आयोजकों ने पंटर्स को मोबाइल एप्लीकेशन ‘क्रिक हीरोज’ के माध्यम से मैचों पर सट्टा लगाने का लालच दिया था.
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने कहा मास्टरमाइंड अशोक चौधरी और मोहम्मद आसिफ द्वारा ऋषभ को 40-50 हजार रुपए प्रति मैच का भुगतान किया जाता था. खिलाड़ियों को भी मैचों के लिए भुगतान किया जाता था. उन्होंने आगे कहा “गिरफ्तार संदिग्धों के व्हाट्सएप कॉल और मैसेज की जांच करने के बाद पाया गया कि फोन कॉल्स रूस से थीं. वहीं एक नंबर पाकिस्तान का था. हम इन नंबरों की आगे जांच करेंगे. ये मैच पिछले चार दिनों से मेरठ में आयोजित किए जा रहे थे. इसमें मेरठ के निवासी शिताब जाहिद और ग्वालियर के रहने वाले ऋषभ धनेश ने स्थानीय खिलाड़ियों को चुनकर रणजी खिलाड़ी के रूप में पेश किया. मैच का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर प्रसारित कर रहे थे.