देश के लिए मेडल ले लाई देश की यह बेटी, वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज

देश के लिए मेडल ले लाई देश की यह बेटी, वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने 71 किलो भार वर्ग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेडल जीतने के बाद हरजिंदर की खुशी का ठिकाना नहीं था। पोडियम पर वह बेशक तीसरे नंबर पर रही लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने जो मेहनत की उसका उन्हें फल मिल गया। यह ना सिर्फ देश के लिए एक मेडल में इजाफा था बल्कि उनके करियर के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण रहा। मेडल जीतने के बाद हरजिंदर ने कहा कि मवेशियों के चारे का भूसा काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन पर काम करने से उन्हें अपने हाथों को मजबूत करने में मदद मिली। 

किस्मत हरजिंदर के साथ थी क्योंकि नाइजीरिया की स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार जॉय एजे को क्लीन एवं जर्क में तीन असफल प्रयास के बाद डिस्क्वॉलिफाइ कर दिया गया जिससे हरजिंदर को पोडियम पर जगह बनाने का मौका मिला।हरजिंदर ने कहा, ‘मैं अपने पिता के साथ घर और खेतों में काम करती थी और इसलिए मेरे हाथ मजबूत हैं।’ हरजिंदर के बड़े भाई प्रीतपाल सिंह ने कहा कि वह अपने किसान पिता की खेतों में मदद करती थी और इसने भी वह मजबूत बनी। पटियाला के नाभा इलाके के गांव मेहसा की रहने वाली हरजिंदर ने कहा कि उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने का पूरा भरोसा था।