भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के कमजोर पार्ट को खोजा

भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना  वायरस के कमजोर पार्ट को खोजा

कोरोना वायरस के खिलफ इंसानों की जंग में भले ही दर्जनों वैक्सीन बन चुके है और लाखों इंसानों की जान बच गई  हो ,लेकिन अभी तक कोरोना वायरस को खत्म करने के तरीके का इजाद नहीं हुआ था ,लेकिन अब भारतीय मूल का वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के कमजोर नस को खोज लिया है ,लिहाजा अब कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है|कोरोना के खिलाफ जंग में इंसानों को यह बहुत बड़ी कामयाबी मिली है|

भारतीय मूल के एक शोधकर्ता के नेतृत्व में एक टीम ने SARS-CoV-2 के सभी प्रमुख  वेरिएन्ट्स के कमजोर स्पॉट की खोज कर  ली है ,जिसकी वजह से अब कोरोना वायरस को काफी आसानी से ख़त्म किया जा सकता  है |यानि ,अब इस दवाओ का काफी आसानी से निर्माण किया जा सकता है ,जिसके खाने के बाद इंसानों के शरीर में मौजूद कोरोना का वायरस खत्म हो जाएगा और इन्सान इस जानलेवा वायरस से जान बच जाएगा | रिपोर्ट के मुताबिक ,वैज्ञानिक की टीम ने कोरोना के कई वेरिएन्ट ,जिनमे BA.1 और BA.2 Omicron भी शामिल है ,उनके वीक स्पॉट की भी खोज कर ली है |