विश्वेश्वरैया भवन में ग्रामीण कार्य विभाग के कई कागजात राख

विश्वेश्वरैया भवन में ग्रामीण कार्य विभाग के कई कागजात राख

बिहार सरकार के पटना स्थित सचिवालय के विश्वेश्वरैया भवन (Visvesvaraya Bhawan) के पांचवें तल पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। अगलगी में ग्रामीण कार्य विभाग (f Rural Affairs Department) के कई कागजात राख हो गए हैं। भवन के चौथे तल पर बिहार राज्य योजना पर्षद तथा छठे तज पर भवन निर्माण विभाग भी हैं। खास बात यह है कि बिहार सरकार के सचिवालय में पहली बार आग नहीं लगी है। इसके पहले 2020 व 2016 में सचिवालय के भवनों में अगलगी की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। हर बार आग में फाइलें जलीं और कागजात राख हुए हैं।

साल 2016 में विकास भवन में जल गए थे कागजात

इसके पहले साल 2016 के 27 फरवरी को पटना के विकास भवन में आग लगी थी। अगलगी की इस घटना में स्वास्थ्य विभाग के कई कमरे प्रभावित हो गए थे। घटना में कई कागजात राख हो गए थे।