बिहार के तीन जिलों के 46 ठिकानों पर मद्य निषेध टीम का रेड

बिहार के तीन जिलों के 46  ठिकानों  पर मद्य  निषेध   टीम का रेड

राजगीर के सीआरपीएफ कैंप में प्रशिक्षण ले रहे मद्य निषेध विभाग के प्रशिक्षु अधिकारी- कर्मियों ने शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह तक व्यापक छापेमारी की. यह छापेमारी अभियान तीन जिलों पटना, गया और नालंदा के 46 ठिकानों पर चला, जिस दौरान 94 हजार किलो जावा-महुआ के साथ करीब तीन हजार लीटर चुलाई शराब जब्त करते हुए उसे नष्ट किया गया. इस दौरान शराब बनाने व बेचने वाले 79 लोग गिरफ्तार भी हुए.

पटना, गया और नालंदा जिले के विभिन्न इलाकों में भेजा गया

मद्य निषेध विभाग के उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारी-कर्मियों को राजगीर सीआरपीएफ कैंप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर इनमें से 300 पदाधिकारी-कर्मियों को 50-50 की संख्या में छह टीम बना कर पटना, गया और नालंदा जिले के विभिन्न इलाकों में भेजा गया.

मुख्यालय से इसकी की गयी मॉनीटरिंग

मुख्यालय से इसकी मॉनीटरिंग की गयी. अभियान रात 11 बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक लगातार चला. इस दौरान 46 अलग-अलग जगहों पर टीम ने धावा बोला और शराब को बरामद करते हुए उसे नष्ट किया. छापेमारी के दौरान टीम ने पटना जिले में 61, गया जिले में 14 और बिहारशरीफ में चार शराब बनाने व बेचने वालों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने सात को नशे की हालत में पकड़ा

पटना. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने योगीपुर नहर के पास स्थित पुल पर बैठ कर शराब पी रहे पांच शराबियों को पकड़ लिया. पकडे  गये युवकों में अमरजीत, सनोज, मनीष, बुलबुल व मनोज शामिल है. इसके अलावा 90 फुट बाइपास पर ललन यादव व संतोष कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया.