लालू यादव के बॉडी में तीन जगह फ्रैक्चर , राबड़ी ने कहा -दुआ कीजिए ,चिंता नही
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद का इलाज अब दिल्ली के एम्स में होगा | राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरने के बाद वो तीन दिनों तक पटना के निजी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट थे | बेहतर इलाज के लिए बुधवार को उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है | दिल्ली पहुचने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो के हेल्थ के बारे में जानकारी दी है | तेजस्वी ने बताया है कि लालू यादव का शरीर लॉक हो गया है | बॉडी में मूवमेंट नही हो रही है | वही राबड़ी देवी ने सर्मथको से अपील की है कि चिंता नही करे आरजेडी अध्यक्ष के जल्द ठीक होने के लिए प्राथना करे |
तेजस्वी यादव ने दिल्ली में बताया कि एम्स में लालू यादव का पहले भी लंबे वक़्त तक इलाज हो चूका है | इसलिए यहाँ के डॉक्टर राजद सुप्रीमो के बीमारियों की हिस्ट्री जानते है |इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरने के बाद लालू यादव की शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है |