पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक, टिकट को लेकर राहुल गांधी के सामने कांग्रेसियों ने की दावेदारी

पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक, टिकट को लेकर राहुल गांधी के सामने कांग्रेसियों ने की दावेदारी
CWC बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल एक साथ नज आए।

पटना में आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पटना के सदाकत आश्रम में सुबह 10 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली। इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए।

बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट की दावेदारी को लेकर नारे लगाए। खासतौर से टिकारी विधानसभा सीट से लालु दंगी को टिकट देने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जोरदार आवाज उठाई। कार्यकर्ताओं की मांगों और नारेबाजी के बीच कांग्रेस के कई नेता भी समर्थन में आगे आए।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है, जिसमें न सिर्फ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई, बल्कि आगामी चुनाव को लेकर टिकट वितरण पर भी आवाजें उठीं। इस दौरान सदाकत आश्रम में माहौल काफी उत्साहित रहा और कई कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगें सीधे राहुल गांधी के सामने रखीं।

इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की जानकारी दैनिक भास्कर ऐप पर विस्तृत रूप से उपलब्ध है।