जेम्स वेब की नई फोटो में दिखी रहस्यमय लाइट

जेम्स वेब की नई फोटो में दिखी रहस्यमय लाइट

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष से इंसानियत को वह तस्वीरें खींच कर दी हैं जो आज से पहले कभी नहीं देखी गई थी। 12 जुलाई को जेम्स वेब टेलीस्कोप की पहली रंगीन तस्वीरें दुनिया के सामने आई। उसके बाद चार और भी तस्वीरें देखने को मिली हैं, जो इतनी शार्प हैं, जितनी कभी नहीं दिखी। अंतरिक्ष की ये रंगबिरंगी तस्वीरें देखने लगें तो इनसे नजरें ही नहीं हटती हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर ऐसी है, जिसमें कुछ खास छिपा था, लेकिन हम उसे पहली नजर में पकड़ नहीं पाए।

ये तस्वीर दक्षिणी रिंग नेब्यूला की है। इसकी फोटो में ऊपरी बाईं ओर एक छोटी सी पतली लाइन दिख रही है। एक नजर में तो ये लगता है जैसे रोशनी का हिस्सा है। लेकिन जब आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि ये एक पूरी गैलेक्सी है। दरअसल ये गैलेक्सी का साइड व्यू है। NASA के एस्ट्रोनॉमर कार्ल गॉर्डन ने कहा, 'मैंने शर्त लगाई थी कि ये नेबुला का ही हिस्सा है। हालांकि मैं शर्त हार गया। ऐसा इसलिए कि हमने बाद में तस्वीर को ध्यान से दोनों इनफ्रारेड कैमरे से देखा। जिससे ये साफ हो गया कि ये गैलेक्सी के साइड का हिस्सा है।'

जेम्स वेब टेलीस्कोप ने करीना नेब्यूला की भी फोटो खींची है जो एक पहाड़ की तरह दिख रहा है। इस जगह को NGC 3324 के नाम से जाना जाता है, जहां पर नए सितारे पैदा होते हैं। नए टेलीस्कोप के इनफ्रारेड लाइट के कारण ये दिखाई दे रहे हैं। अभी तक ये क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में डूबा था। पहाड़ जैसी दिखने वाली इस आकृति के अगर एक कोने से सबसे ऊपर जाया जाए तो इसमें सात प्रकाश वर्ष लग जाएंगे।