BPSC पर CM नीतीश ने अधिकारियों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

BPSC  पर CM नीतीश  ने अधिकारियों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

BPSC पेपर लीक मामले को लेकर CMO काफी गंभीर हैं। इस मसले लगातार हो रही राजनीति को लेकर सरकार की भद्द पिट रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गंभीर हैं। पिछले 17 सालों में BPSC परीक्षा में इस तरह की कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई थी, लेकिन इस बार BPSC के इस पेपर लीक के मामले ने CMO को बेचैन कर दिया। इस मामले में हर पल की जानकारी CM को लगातार दी जा रही है। CM नीतीश कुमार ने साफ तौर पर आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले 24 घंटे में इस मामले को सुलझाएं।CMO के निर्देश पर ही बिहार पुलिस के तेज तर्रार अधिकारी नैयर हसनैन खान को इसकी जिम्मेदारी दी गई। खान बिहार आर्थिक अपराध इकाई को हेड भी कर रहे हैं। CM नीतीश कुमार ने पूरे भरोसे के साथ खान के पूरी टीम को पेपर लीक मामले जांच करने का आदेश तुरंत दे दिया। इसका रिजल्ट भी निकला आनन-फानन में जांच टीम एक्टिव हो गई। BPSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते सोमवार को चार लोगों को पूछताछ के लिए पटना लाया गया। आर्थिक अपराध इकाई ने जांच को तेज कर दिया। सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों की मानें तो CM नीतीश कुमार पेपर लीक मामले पर लगातार जांच टीम से फॉलोअप लेते रहे हैं। जैसे ही CM को इस मामले की जानकारी हुई उन्हें इस बात का इल्म हो गया ये मामला आगे तूल पकड़ सकता है। ऐसे में CM ने तुरंत अपने आला अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली। हालांकि CMO की गंभीरता ही थी कि आनन-फानन में गिरफ्तारियां भी होने लगीं और जांच एजेंसी लगातार लोगों को डिटेन भी कर रही है।