जेम्स वेब ने 11 मिनट में खींची बृहस्पति की नई फोटो
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अंतरिक्ष में नई-नई खोज में वैज्ञानिकों की मदद कर रहा है। हमारी गैलेक्सी के बाहर की गैलेक्सी को खोजने का काम ये टेलीस्कोप कर रहा है। लेकिन वैज्ञानिक इस टेलीस्कोप के जरिए हमारे सौरमंडल के ग्रहों की भी जानकारी ले रहे हैं। जेम्स वेब टेलीस्कोप ने एक बार फिर से बृहस्पति ग्रह की फोटो खींची है। 14 जुलाई को नासा ने बृहस्पति की जेम्स वेब टेलीस्कोप से खींची फोटो को जारी किया था। लेकिन अब एक नई तस्वीर सामने आई है।14 जुलाई की फोटो के बाद NASA ने टेलीस्कोप को एक बार फिर से बृहस्पति की ओर घुमा दिया। 27 जुलाई को टेलीस्कोप के नियर इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) के जरिए बृहस्पति की एक और फोटो खींची गई। इसमें बृहस्पति के ग्रेट रेड स्पॉट के साथ-साथ ग्रह का वायुमंडल बैंड भी दिख रहा है। वेब की इस तस्वीर के जरिए तापीय संरचना और परतों को चित्रित करने और अरोरा जैसी घटनाओं को अध्ययन करने में मदद मिलेगी।
कैसे खींची गई फोटो
इस नई फोटो को बनाने के लिए NIRCam के स्पेशल फिल्टर से बृहस्पति को लगभग 11 मिनट तक देखा गया। इस फिल्टर का नाम F212N है, जो एक सामान्य आकार वाले बैक्टीरिया के प्रकाश को भी देख सकता है। फिल्टर को वैज्ञानिक बहुत खास मान रहे हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल वह आणविक हाइड्रोजन के अध्ययन में कर सकते हैं।