Oppo Find X9 Series की वेबसाइट पर 16 अक्टूबर को होगा लॉन्च: डिटेल्स, मुख्य स्पेक्स और इंडिया लॉन्च उम्मीद

Oppo Find X9 Series की वेबसाइट पर 16 अक्टूबर को होगा लॉन्च: डिटेल्स, मुख्य स्पेक्स और इंडिया लॉन्च उम्मीद

ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसकी नई हाई-एंड फाइंड एक्स9 सीरीज (Oppo Find X9 Series) 16 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च होगी। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के कलर, डिजाइन और कैमरा सेटअप के ऑफिशियल टीजर्स जारी कर दिए हैं। सीरीज के पहले दो मॉडल्स फाइंड एक्स9 और फाइंड एक्स9 प्रो को लांच किया जाना है, जिन्हें कंपनी कई बड़े अपग्रेड्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने जा रही है।

मुख्य स्पेक्स और नए फीचर्स

  • प्रोसेसर: Find X9 सीरीज MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट पर बेस्ड होगी, जिसमें ग्राफिक्स और पावर एफिशिएंसी में बड़ा अपग्रेड है।

  • सॉफ्टवेयर: ये फोन लेटेस्ट Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 के साथ आएंगे, जिसका ओप्पो द्वारा एक दिन पहले ही अनावरण किया जाएगा।

  • बैटरी: Find X9 में 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी होगी, जबकि प्रो मॉडल में 7,500mAh की बैटरी लगेगी—इसका मतलब है, इन फोन्स में चार्जिंग के लिए कम चिंता रहेगी।

  • कैमरा: फाइंड एक्स9 प्रो में 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें f/2.1 अपर्चर और 70mm फोकल लेंथ होगी। सामने की ओर (Selfie) भी 32MP का कैमरा मिलेगा। स्टैंडर्ड मॉडल में तीन 50MP कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।

  • डिजाइन: ओप्पो ने फोन के रेड कलर विकल्प और स्क्वेर-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल की जानकारी आधिकारिक टीजर में दी है। साथ ही, फोन में आईपी68 और आईपी69 रेटिंग के साथ वॉटर, डस्ट रेजिस्टेंस मिलेगा—यानी ये फोन बारिश, तालाब और कुछ खास परिस्थितियों में भी सुरक्षित रहेंगे।

  • केमरा ब्रांडिंग: ओप्पो इस बार भी हेसलब्लाद (Hasselblad) के साथ पार्टनरशिप करेगा, जिससे कैमरा एन्हांसमेंट्स देखने को मिलेंगे।

इंडिया में लॉन्च संभावना

Oppo Find X9 को हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट देखा गया है, जिससे इंडिया में भी जल्द लॉन्च होने की संभावना मजबूत हुई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारत के लिए ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की है।

कब और कहां मिलेगा अपडेट?

  • चीन में लॉन्च: 16 अक्टूबर 2025 को चाइना में सभी मॉडल्स लाइव होंगे, जिनके लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं।

  • ग्लोबल लॉन्च की योजना: ओप्पो ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी लॉन्च की पुष्टि की है, लेकिन तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

  • स्पेसिफिकेशन्स: वीईईबी पर दावा है कि 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस समेत कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो जूम फोटोग्राफी के लिए लाभकारी होगा।