CM नीतीश कुमार बोले- मैंने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है

CM नीतीश कुमार बोले- मैंने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरों से कहा है कि वह सरकारी इमारत, सड़क और पुलों के रखरखाव पर खास ध्यान दें. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 16 विभागों की 1209 करोड़ की 244 परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, पुल, पुलिया भवन का निर्माण किया जा रहा है. उनके मेंटेनेंस पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इस काम के लिए अभियंताओं और कर्मियों की जरूरत के अनुसार और भर्ती होने से रोजगार में भी वृद्धि होगी.

सीएम नीतीश कुमार ने दिये निर्देश

  • शिलान्यास किये गये भवनों का निर्माण कम-से-कम समय में पूरा करें
  • जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दें
  • सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सौर ऊर्जा का काम ठीक ढंग से कराएं

इन्होंने किया संबोधित

कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. वहीं, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने 01 अणे मार्ग स्थित संकल्प से संबोधित किया.