शुभमन गिल ने इस मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

शुभमन गिल ने इस मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 57वां मुक़ाबला मंगलवार शाम गुजरात टाइटंस  और लखनऊ सुपर जायंट्स  के बीच खेला गया। इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 62 रन से हरा दिया। इसी के साथ गुजरात ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस सीजन में ऐसा करने वाली वह पहली टीम है।
पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच की पिच बेहद धीमी थी। ऐसे में मुश्किल वक़्त पर गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। गिल ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। इस पारी के साथ गिल ने एक अनोखा रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इस मैच में गिल ने पूरे 20 ओवर खेले और बैट कैरी किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी सिक्स नहीं लगाया। ऐसा करने वाले गिल दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मुंबई इंडियंस  के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसा किया था। अब शुभमन गिल ने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐसा किया है।