बढ़ी कमर्शियल LPG की कीमतें; 19 kg के सिलेंडर में करीब 103 रुपये का इजाफा
पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों को अब एलपीजी सिलेंडर की भी बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान करना होगा। मई माह के पहले ही दिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है। 19 kg के कमर्शियल LPG (Liquified Petroleum Gas) सिलेंडर की कीमत को 2,253 रुपये से बढ़ाकर 2,355.50 रुपये कर दिया गया है वहीं 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है। इससेे पहले अप्रैल की पहली तारीख से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 250 रुपये की बढ़त की गई थी। 1 मार्च को एलपीजी की कीमतों में 105 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि अब से 1 मई को उज्जवला दिवस (Ujjawala Scheme) के तौर पर मनाया जाएगा।