Samsung Galaxy Z Flip 4 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू

Samsung Galaxy Z Flip 4 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू

Samsung ने भारत में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। Samsung Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। सैमसंग ने हमेशा की तरह ही अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी ज़ेड सीरीज स्मार्टफोन्स को प्रीमियम दाम में उपलब्ध कराया है। 

Samsung Galaxy Z Flip 4 price

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इन दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 89,999 रुपये और 94,999 रुपये है। Galaxy Z Flip 4 Bespoke Edition को भी 97,999 रुपये की कीमत पर प्री-बुक किया जा सकता है।

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप को प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को कंपनी 2,999 रुपये में Galaxy Watch 4 Classic 42mm BT ऑफर कर रही है। HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 7000 रुपये अपग्रेड बोनस या कैशबैक मिल जाएगा। Galaxy Z Flip 4 Bespoke Edition को प्री-बुक करने पर 2000 रुपये की कीमत वाला Slim Clear Cover भी मिलेगा।