Apple जल्द लेकर आ रहा नया फीचर
रिपोर्ट की माने तो Apple जल्द अपने स्मार्टफोन्स को नये फीचर के साथ लांच करने वाली है .इस फीचर के आने के बाद iphone यूजर्स बारिश में भी बिना किसी परेशानी के स्क्रीन पर टाइप कर सकेंगे .अब नए iphones को इस तरह से बनाया जाएगा की वह पर्यावरण में आये बदलाव के हिसाब से display की सेंसिटिविटी को बदल सकेगा .एप्पल के द्वारा फाइल किये गए पेटेंट से पता चलता है कि मॉइस्चर के संपर्क में आने के बाद इसका स्क्रीन खुद -ब- खुद सेंसिटिविटी बदल सकता है .